लोगों की नाराजगी देख व्हाट्सएप ने रोका प्राइवेसी अपडेट का प्लान
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए राहत भरी खबर अब किसी का अकाउंट 8 फरवरी को बंद नहीं होगा कंपनी ने विवादित प्राइवेसी अपडेट रोका | मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने लोगों की चिंताओं को देखते हुए अपना प्राइवेसी अपडेट करने का प्लान रोक दिया है। इससे पहले कहा गया था कि जो लोग उसके अपडेट को स्वीकार नहीं करेंगे, उन्हें 8 फरवरी के बाद सर्विस मिलना बंद हो सकता है। नई पॉलिसी में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा था जिसकी वजह से यूजर्स का व्हाट्सऐप डेटा फेसबुक से भी शेयर किया जाता। व्हाट्सऐप पर फेसबुक का पूरा स्वामित्व है। व्हाट्सऐप की इस निजता नीति से परेशान होकर यूजर्स उसकी प्रतिद्वंद्वी ऐप्ल टेलीग्राम और सिग्नल पर शिफ्ट हो रहे थे। नई शर्तों और नीति को स्वीकार करने के लिए तय 8 फरवरी की अंतिम तारीख को व्हॉट्सएप ने फिलहाल टाल दिया है। व्हाट्सऐप ने कहा है कि वह प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर यूजर्स के बीच फैली भ्रामक जानकारियों को दूर करेगा।
एक ब्लॉगपोस्ट
में
व्हाट्सऐप
की
ओर
से
लिखा
गया
है,
हमें
बहुत
से
लोगों
से
सुनने
को
मिला
है
कि
हमारे
हालिया
अपडेट
को
लेकर
भ्रम
की
स्थिति
पैदा
हो
गई
है।
इस
अपडेट
के
जरिए
हम
फेसबुक
के
साथ
पहले
से
ज्यादा
डेटा
शेयर
नहीं
करेंगे।
व्हाट्सएप
के
द्वारा
दी
गयी
अपडेट
कुछ
इस
प्रकार
हैं
–
आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा हमारे लिए सबसे बढ़कर है
हमने WhatsApp
को
शुरू
से
ही
इस
तरह
तैयार
किया
है
ताकि
आप
अपने
दोस्तों
के
साथ
कनेक्टेड
रह
सकें,
किसी
प्राकृतिक
आपदा
के
समय
अपनों
के
साथ
ज़रूरी
अपडेट्स
शेयर
कर
सकें,
परिवार
से
दूर
रहकर
भी
उनके
करीब
रह
सकें
या
बेहतर
ज़िंदगी
की
तलाश
कर
सकें.
आप
WhatsApp
पर
पर्सनल
मैसेजेस,
फ़ोटो
आदि
शेयर
करते
हैं
इसलिए
हम
आपके
लिए
ऐप
में
‘एंड-टू-एंड
एन्क्रिप्शन’
फ़ीचर
लाए
हैं.
एंड-टू-एंड
एन्क्रिप्शन
होने
से
आपके
मैसेज,
फ़ोटो,
वीडियो,
वॉइस
मैसेज,
डॉक्यूमेंट,
स्टेटस
और
कॉल्स
सुरक्षित
हो
जाते
हैं
और
कोई
उनका
गलत
इस्तेमाल
नहीं
कर
सकता
है.
पर्सनल मैसेजिंग
WhatsApp Messenger से
की
जाने
वाली
चैट्स
एंड-टू-एंड
एन्क्रिप्शन
से
सुरक्षित
होती
हैं.
आपके
मैसेजेस
और
कॉल्स
सिर्फ़
आपके
और
जिनसे
आप
चैट
कर
रहे
हैं
सिर्फ़
उन्हीं
के
बीच
रहते
हैं.
कोई
भी
दूसरा
व्यक्ति
उन्हें
पढ़
या
सुन
नहीं
सकता
है,
WhatsApp भी नहीं.
ऐसा
इसलिए
होता
है
क्योंकि
एंड-टू-एंड
एन्क्रिप्शन
के
होने
से
आपके
मैसेजेस
पर
डिजिटल
लॉक
लग
जाता
है
और
उस
लॉक
को
खोलने
की
डिजिटल
चाबी
सिर्फ़
आपके
और
जिन्हें
मैसेज
मिला
है
उन्हीं
के
पास
होती
है.
यह
लॉक
और
उसकी
चाबी
यूज़र
को
दिखती
नहीं
है,
यह
सब
ऑटोमैटिकली
होता
है.
अपने
मैसेजेस
को
सुरक्षित
रखने
के
लिए
आपको
कोई
स्पेशल
सेटिंग
ऑन
नहीं
करनी
या
अलग
से
कोई
सीक्रेट
चैट
सेट
करने
की
ज़रूरत
नहीं
है.
Whatsapp हैक होने से कैसे बचाए?
बिज़नेस
मैसेजिंग
हर WhatsApp मैसेज उसी सिग्नल एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल से सुरक्षित होता है, जिसका इस्तेमाल आपके डिवाइस से मैसेज भेजे जाने से पहले, उसे सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. बिज़नेस को भेजे जाने वाले मैसेज सुरक्षित रूप से बिज़नेस द्वारा चुनी गई जगह पर ही डिलीवर होते हैं.
अगर बिज़नेस
WhatsApp
Business ऐप का
इस्तेमाल
करते
हैं
या
कस्टमर्स
के
मैसेजेस
को
खुद
मैनेज
और
स्टोर
करते
हैं,
तो
WhatsApp
उन
बिज़नेस
के
साथ
होने
वाली
चैट
को
एंड-टू-एंड
एन्क्रिप्टेड
मानता
है.
बिज़नेस
के
पास
मैसेज
पहुँच
जाने
के
बाद
बिज़नेस
की
ही
प्राइवेसी
पॉलिसी
लागू
होती
है.
बिज़नेस
चाहे
तो
कस्टमर्स
के
मैसेजेस
को
देखने
और
उनका
जवाब
देने
के
लिए
लोगों
को
काम
पर
रख
सकते
है
या
किसी
कंपनी/वेंडर
को
काम
सौंप
सकते
हैं.
कुछ बिज़नेसेस मैसेजेस को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने और उनका जवाब देने के लिए1 WhatsApp की पेरेंट कंपनी, Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप किसी भी बिज़नेस की प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं.
पेमेंट
कुछ देशों में WhatsApp पर पेमेंट फ़ीचर उपलब्ध है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं. कार्ड और बैंक नंबर को एन्क्रिप्ट करके बहुत ही सुरक्षित नेटवर्क पर स्टोर किया जाता है. बैंक को ट्रांज़ेक्शन प्रोसेस करने के लिए इन पेमेंट से जुड़ी जानकारी की ज़रूरत होती है इसलिए ये पेमेंट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होती हैं.
आप अपनी प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते हैं
WhatsApp चाहता
है
कि
आपको
पता
हो
कि
आपके
मैसेज
के
साथ
क्या
होता
है.
अगर
आप
किसी
व्यक्ति
या
बिज़नेस
से
मैसेज
पाना
नहीं
चाहते
हैं,
तो
आप
उन्हें
सीधे
चैट
में
जाकर
ब्लॉक
कर
सकते
हैं
या
अपनी
कॉन्टैक्ट
लिस्ट
से
उन्हें
मिटा
सकते
हैं.
हम
चाहते
हैं
कि
आपको
पता
हो
कि
आपके
मैसेज
कैसे
मैनेज
किए
जा
रहे
हैं
ताकि
आप
अपने
लिए
सही
फ़ैसला
ले
सकें.
- ABCD OF SECURITY की जानकारी
- IMEI नंबर क्या होता है IMEI कैसे चेक करते हैं ?
- कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ और हानि ?
- कम्प्यूटर नेटवर्क क्या हैं ?
- ईमेल क्या हैं | ईमेल की विशेषताए और ईमेल की सीमाए |
- फ्लाइट मोड में इन्टरनेट कैसे चलाये ?
- बिना कंप्यूटर के टाइपिंग कैसे सीखे ?
- Whatsapp हैक होने से कैसे बचाए?
- कंप्यूटर की क्षमता पूरी जानकारी |
- समाज पर इन्टरनेट का असर 2020 ?
- इन्टरनेट क्या हैं ? इन्टरनेट का विकास |
- इंस्टाग्राम के महत्वपूर्ण जानकारी |
- व्हाट्सएप की सभी सेटिंग की पूरी जानकारियाँ
- पेटीएम फ्रॉड से बचने के 10 जरुरी टिप्स |
- सोशल मीडिया क्या हैं पूरी जानकारी |
- दस छोटे व्यवसाय ! कुटीर उद्योग !
- कंप्यूटर क्या हैं ? कंप्यूटर के 10 प्रमुख उपयोग
0 comments:
Post a comment
जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आप अपने कुछ सवाल भी पूछ सकते है,धन्यवाद!!!