कम्प्यूटर नेटवर्क क्या हैं ? कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ और हानि ?
दो या दो से
अधिक परस्पर जुड़े हुए कम्प्यूटर या अन्य डिजिटल युक्तियों और उन्हें जोडने वाली
व्यवस्था को कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं। ये कम्प्यूटर आपस में इलेक्ट्रोनिक
सूचना का आदान-प्रदान कर सकते हैं और आपस में तार या बेतार से जुडे रहते हैं। ...
अलग अलग प्रकार की सूचनाओं के कार्यकुशल आदान-प्रदान के लिये विशेष प्रोटोकॉल हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क माडल और सॉफ्टवेयर अनुपस्थित होते हैं | प्रयोक्ता वास्तविक मशीन
के सामने होते हैं यदि मशीन में अलग हार्डवेयर और अलग परिचालन प्रणाली है तो वह प्रयोक्ता
के लिए पूर्ण रूप से दृश्य होते हैं |
नेटवर्क की आवश्यकता (Need of Network)
. यह न्यूनतम लागत पर नेटवर्क प्रयोक्ता को अधिकतम प्रदर्शन प्रदान करता है।
कम्प्यूटर नेटवर्क के उपयोग (Uses of Computer Network)
1. संसाधन बँटवारा (Resource Sharing) : प्रयोक्ताओं के लिए स्कैनर और प्रिन्टर जैसे हार्डवेयर आपस में बाँटने योग्य बनाता है। यह खरीदे गए हार्डवेयर आइटमों की संख्या को कम करके लाग मूल्य में कमी करता है।
नेटवर्क पर संसाधन और प्रयोक्ता की भौगोलिक स्थिति से अप्रभावित रहते हुए किसी के लिए भी संसाधन उपलब्ध करता है।
उदाहरण : प्रिन्टर, स्कैनर, CD बर्नर्स इत्यादि।
2. सूचना बँटवारा (Information Sharing) : किसी अन्य यूजर के कम्प्यूटर पर संचित डेटा को प्रयोक्ता के लिए अभिगम (Accessible) योग्य बनाता है। यह नवीनतम डाटा के बारे में सबका अप-टू-डेट रखता है। यहाँ सब कुछ एक ही फाइल में रखा होता है, न कि फाइल की कॉपियां बनाने की आवश्यकता होती है, जो तुरन्त ही पुरानी भी हो जाती हैं।
उदाहरण के लिए फाइल डेटाबेस, रिकॉर्ड इत्यादि।
से माँग रख सकते हैं।
नेटवर्क के लाभ (Advantages of Network)
2. लागत (Cost) :
एकल रूप से अधिकृत (Individually Licensed)
कॉपियों की तुलना में अधि कांश लोकप्रिय सॉफ्टवेयरों के नेटवर्क योग्य संस्करण बहुत ही कम मूल्य पर उपलब्ध हैं। पैसों की बचत के अलावा किसी नेटवर्क पर प्रोग्राम को आपस में बाँटना प्रोग्राम के सरल विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। केवल एक बार फाइल और सर्वर पर परिवर्तन करना है, न कि व्यक्तिगत वर्क
स्टेशनों पर।
नेटवर्क की हानियाँ (Disadvantages of
Network)
1. फाइल सर्वर असफल हो सकता है (File Server May Fall) : हालाँकि, किसी फाइल सर्वर के असफल होने की सम्भावना किसी भी दूसरे कम्प्यूटर की तुलना में ज्यादा नहीं है, परन्तु, जब फाइल सर्वर असफल हो जाता हैं तो पूरा नेटवर्क रुक जाता हैं पूरा का पूरा संगठन आवश्यक प्रोग्राम और फाइलों को पाने के मौके खो देता हैं |
2. स्थापन में खर्चीला (Expensive to install) : यद्यपि
एक नेटवर्क समय के साथ-साथ पैसे की बचत करता है, परन्तु, स्थापन का शुरूआती मूल्य अवरोधक हो सकता है। केबल, नेटवर्क कार्ड और सॉफ्टवेयर खर्चीले
होते हैं और स्थापना में किसी तकनीकी विशेषज्ञ की सेवा की आवश्यकता पड़ सकती है।
MODERNTECHNLOGY.IN आधुनिक युग
या
एक
विश्वशनीय
वेबसाइट
हैं
जो
आपको
जॉब,टेक्नोलॉजी,कंप्यूटर,मोबाइल,ऑनलाइन
फ्रॉड
से
बचने
के
टिप्स,
सोशल
मीडिया,
बिज़नेस
टिप्स आदि
के
बारे
में
सम्पूर्ण
सटीक
जानकारी
फ्री
में
प्रदान
करता
हैं | हमारा
प्रमुख
उद्देश्य
है
की
आपके
टेक्नोलॉजी
ज्ञान
को
बढ़ावा
देना
सभी
सरकारी
जॉब
की
सही
जानकारी
प्रदान
करना
और
लगातार
हो
रहे
ऑनलाइन
फ्रॉड
से
आपको
सुरक्षित
करना
और
उसके
बारे
में
पूरी
जानकरी
देना
| यदि आप
पहली
बार
हमारे
वेबसाइट
में
आये
हैं
तो
कृपया
वेबसाइट
को
ईमेल
के
द्वारा
सब्सक्राइब
कर
लीजिये
इससे
आपको
हमारे
सभी
लेटेस्ट
पोस्ट
की
जानकारी
सबसे
पहले
मिल
पायेगी
| यदि आपको
किसी
प्रकार
की
टेक
या
जॉब
से
सम्बंधित
कोई
समस्या
हो
या
किसी
विषय
पर
आपको
पूरी
जानकारी
चाहिए
हो
तो
हमे
मेल
करके
जरुर
बताए
|
Thanks
ReplyDelete