कंप्यूटर की क्षमता पूरी जानकारी (Strengths Of Computer in Hindi )
क्षमता का
मतलब से आप को समज आ गया होगा आज हम किस बारे में जानने वाले हैं सभी मशीनों की
सभी कंप्यूटर हार्डवेयर आदि की अपनी अपनी अलग अलग क्षमता
होती हैं आज हम कंप्यूटर के क्षमता के बारे बहुत ही अच्छे जानने वाले हैं |
आजकल कम्प्यूटर
की
क्षमता
का
उल्लेख
करें
तथा
इसकी
क्षमताओं
को
सूचिबद्ध
करना
अत्यंत
आसान
है।
कोई
साधारण
आदमी
भी
इसकी
क्षमताओं
की
गणना
कर
सकता
है।
आइए,
तो
हम
इस
प्रश्न
का
उत्तर
जानें
कि
कम्प्यूटर
की
मुख्य
क्षमता
क्या
हैं?
(What are the chief strengths of a computer?) कम्प्यूटर
का
उपयोग
व्यापक
है।
यह
आज
विभिन्न
क्षेत्रों
में
विभिन्न
लोगों
की
सहायता
कर
रहा
है।
इसके
अनुप्रयोगों
(applications)
को
देखते
हुए
इसकी
क्षमता
इस
प्रकार
हो
सकती
हैं।
Outline---
- गति और शुद्दता (Speed & Accuracy)
- विश्वसनीयता (Reliability )
- कर्मठता (Diligence )
- स्वचालन ( Automation )
- सार्वभौमिकता (Versatility )
- स्टोरेज (storage )
गति और शुद्दता (Speed & Accuracy)
गति और
शुद्धता
की
क्षमता
(Speed
and Accuracy) एक कम्प्यूटर
एक
समय
में
एक
चरण
(step)
पर
कार्य
करता
है।
यह
जोड़,
घटाव,
अंकों
व
शब्दों
की
तुहना,
संख्या
और
अक्षरों
को
move
और
copy
कर
सकते
है
। यही
इन
operations में
गहन
कुछ
भी
नहीं
होता
है।
इसकी
गति
को
मिलीसैकण्ड,
माइक्रो
सैकण्ड,
नेनो
सैकण्ड
और
पिको
सैकण्ड
में
पाया
जाता
है।
सर्वे
के
अनुसार
कम्प्यूटर
की
गति
हर
6 महीने में
दुगुनी
होती
है।
कम्प्यूटर
में
जोड़ने
जैसी आधारभूत
क्रिया
को
execute
करने
के
लिए
जो
गति
आवश्यक
होती
है।
वह
इस
प्रकार
है.
कि
छोटी
मशीनों
में
कुछ
माइक्रो
सेकण्ड
से
लेकर
बड़ी
मशीनों
में
80 नैनो सैकेण्ड
या
उससे
कम।
अतः
धाम
कम्प्यूटर
एक
सेकंड
में
हजारों
additions
को
perform
कर
सकते
हैं।
जबकि
तेज
गति
वाले
कम्प्यूटर
सिस्टम
कुछ
million
additions को इसी
समय
में
complete
कर
सकते
हैं।
बहुत
ast
हान
के
अतिरिक्त,
कम्प्यूटर
बहुत
शुद्ध
(accurate)
होते
हैं।
केल्कुलेटर
के
साथ
प्रत्येक
प्रत्येक
500 से 1000
operations में आप
या
हम
एक
गलती
करते
हैं।
परन्तु
कम्प्यूटर
सर्किट
में
व्यक्ति
का
प्रोसेसिंग
operation
के
बीच
सम्बन्ध
आवश्यक
नहीं
है।
विश्वसनीयता (Reliability )
पहले उल्लेख किया जा चुका है कि कम्प्यूटर में ठीक-ठीक स्टोरेज, स्वचालन, डाटा की यथास्थिति में पुनःप्राप्ति, कर्मठता तथा उच्च गति जैसी क्षमताएँ विद्यमान हैं। यही क्षमता कम्प्यूटरों को आज विश्वसनीय (reliable) बनाते हैं। सभी व्यवसाय तथा विद्वता (intellects) के लोग इस पर पूरी तरह से निर्भर हैं।
कर्मठता ( Diligence )
आम मानव
किसी
कार्य
को
निरन्तर
कुछ
ही
घण्टों
तक
करने
में
शक
जाता
है।
इसके
ठीक
विपरीत,
कम्प्यूटर
किसी
कार्य
को
निरन्तर
कई
घण्टों,
दिनों
तथा
महीनों
तक
करने
की
क्षमता
रखता
है।
इसके
बावजूद
उसके
कार्य
करने
की
क्षमता
में
न
तो
कोई
कमी
आती
है और
न
ही
कार्य
के
परिणाम
की
शुद्धता
घटती
है।
कम्प्यूटर
किसी
भी
दिये
गये
कार्य
को
बिना
किसी
भेद-भाव
के
करता
है,
चाहे
वह
कार्य
रुचिकर
हो
या
उबाऊ।
स्वचालन
( Automation )
कम्प्यूटर
अपना
कार्य,
प्रोग्राम
(निर्देशों के
एक
समूह)
के
एक
बार
लोड
हो
जाने
पर
स्वतः
करता
रहता
है।
उदाहरणार्थ,
किसी
डाटा
एन्ट्री
प्रोग्राम
पर
कार्य
कर
रहे
प्रिंटर
को
स्वयं
रिपोर्ट
तैयार
करने
की
आवश्यकता
नहीं,
अपितु
कम्प्यूटर
प्रविष्ट
डाटा
(entered
data) के आधार
पर
स्वयं
ही
रिपोर्ट
देता
रहता
है।
सार्वभौमिकता ( Universality )
कम्प्यूटर
अपनी
सार्वभौमिकता
(versatility)
के
गुण
के
कारण
बड़ी
तेजी
से
सारी
दुनिया
में
छाता
जा
रहा
है।
कम्प्यूटर
गणितीय
कार्यों
को
सम्पन्न
करने
के
साथ-साथ
व्यावसायिक
कार्यों
के
लिए
भी
प्रयोग
में
लाया
जाने
लगा
है।
कम्प्यूटर
में
प्रिंटर
संयोजित
करके सभी
प्रकार
की
सूचना
कई
रूपों
में
प्रस्तुत
की
जा
सकती
हैं
कम्प्यूटर
को
टेलीफोन
लाइन
से जोड़कर
सारी
दुनिया
से
सूचनाओं
का
आदान-प्रदान
किया
जा
सकता
है।
कम्प्यूटर
की
सहायता
से
तरह-तरह
के
खेल
खेले
जा
सकते
हैं।
स्टोरेज (storage )
एक कम्प्यूटर सिस्टम की डाटा स्टोरेज क्षमता अत्यधिक होती है। कम्प्यूटर लाखों शब्दों को बहुत कम जगह में स्टोर करके रख सकता है। सभी प्रकार के डाटा, चित्र, प्रोग्राम, Text तथा आवाज को कई वर्षों तक स्टोर करके रख सकता है। हम कभी भी यह सूचना कुछ ही सेकेण्ड में प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने उपयोग में ला सकते हैं।
यह भी पढ़े –
·
साइबर
हैकिंग से बचने के कुछ तरीकें ?
·
सोशल
मीडिया क्या हैं पूरी जानकारी !
·
दस
छोटे व्यवसाय ! कुटीर
उद्योग !
·
कंप्यूटर क्या हैं ?
कंप्यूटर के 10 प्रमुख
उपयोग |
· मोबाइल का सही इस्तेमाल कैसे करें ?
हमारे बारे में
MODERNTECHNLOGY.IN आधुनिक युग या एक विश्वशनीय वेबसाइट हैं जो आपको जॉब,टेक्नोलॉजी,कंप्यूटर,मोबाइल,ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के टिप्स, सोशल मीडिया, बिज़नेस टिप्स आदि के बारे में सम्पूर्ण सटीक जानकारी फ्री में प्रदान करता हैं | हमारा प्रमुख उद्देश्य है की आपके टेक्नोलॉजी ज्ञान को बढ़ावा देना सभी सरकारी जॉब की सही जानकारी प्रदान करना और लगातार हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड से आपको सुरक्षित करना और उसके बारे में पूरी जानकरी देना | यदि आप पहली बार हमारे वेबसाइट में आये हैं तो कृपया वेबसाइट को ईमेल के द्वारा सब्सक्राइब कर लीजिये इससे आपको हमारे सभी लेटेस्ट पोस्ट की जानकारी सबसे पहले मिल पायेगी | यदि आपको किसी प्रकार की टेक या जॉब से सम्बंधित कोई समस्या हो या किसी विषय पर आपको पूरी जानकारी चाहिए हो तो हमे मेल करके जरुर बताए
0 comments:
Post a comment
जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, आप अपने कुछ सवाल भी पूछ सकते है,धन्यवाद!!!